चम्पावत में मार्च से राशन नहीं उठाएंगे गल्ला विक्रेता
चम्पावत। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मार्च से राशन नहीं उठाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में गल्ला विक्रेताओं ने सीडीओ को ज्ञापन दिया है। गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि दो वर्ष से ढुलान भाड़ा नहीं मिल रहा है।गुरुवार को आदर्श राशनिंग डीलर्स वैलफेयर सोसाइटी ने जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह बोहरा के नेतृत्व में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन दिया। गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि बीते दो वर्ष से ढुलाना भाड़ा नहीं मिल सका है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बीते दस माह से लाभांश और भाड़े का भुगतान भी नहीं हो सका है। इस वजह से गल्ला विक्रेताओं पर आर्थिक बोझ बढता जा रहा है। गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि बार बार मांग करने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसी को देखते हुए अब गल्ला विक्रेताओं ने मार्च से राशन का उठान नहीं करने का निर्णय लिया है। कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती। राशन का उठान नहीं करेंगे।