टनकपुर के गांधी मैदान का होगा कायाकल्प, ईओ आवास परिसर में बनेगा बारात घर और गेस्ट हाउस

टनकपुर/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। सीएम के प्रयासों से टनकपुर में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। जल्द ही नगर के गांधी मैदान का भी कायाकल्प होगा। वहीं पालिका के अधिशासी अधिकारी आवास परिसर में भव्य बारात घर व गेस्ट हाउस का भी निर्माण होगा। इसको लेकर शहरी विकास, राजस्व व सैनिक कल्याण के संयुक्त सचिव सुनील सिंह ने शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नगर पालिका परिषद ने गांधी मैदान के सौंदर्याकरण के लिए एक करोड़ 15 लाख रुपये की डीपीआर तैयार कर पिछले साल दो दिसंबर को शासन को भेजी थी। इसमें गांधी मैदान में दो गेट, विशेष प्रकार की लाइट, मैदान का भरान कर घास लगाने, एक कक्ष, चाहरदीवारी निर्माण के साथ आधुनिक मंच बनना शामिल है। अब पालिका की ओर से गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए रिवाइज कर दो करोड़ की डीपीआर भेजी गई है। वहीं पालिका के अधिशासी अधिकारी आवासीय परिसर में होने वाले निर्माण कार्य के लिए 8 करोड़ 75 लाख का डीपीआर भी भेजी गई थी। इसमें बारात घर, गेस्ट हाउस व लिफ्ट के अलावा नीचे पार्किंग स्थल का भी निर्माण होना है। साथ ही सौर ऊर्जा का प्लांट भी लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में तमाम विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। नगर के विकास कार्यों के अंतर्गत की गई घोषणा के अनुरूप टनकपुर गांधी मैदान के सौंदर्गीकरण निर्माण कार्य के लिए अब नए सिरे से दो करोड़ रुपये की डीपीआर शासन को भेजी जा रही है। गांधी मैदान को आधुनिक तौर पर भव्य रूप दिया जाएगा।
— भूपेंद्र प्रकाश जोशी, ईओ, नगर पालिका परिषद टनकपुर
