गौतम बने टनकपुर कॉलेज के बीकॉम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र


टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के छात्र गौतम कोहली ने बीकॉम में 72.95% अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। मालूम हो कि बुधवार को कुमाऊं विश्विद्यालय द्वारा बीकॉम छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। जिसमें राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के छात्र गौतम ने महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यही नहीं गौतम पिछले तीन वर्षों में अब तक सबसे ज्यादा अंक प्राप्त पर महाविद्यालय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र बने हैं। गौतम महाविद्यालय में अध्ययन के दौरान सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहे हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में छात्रों के बीच कार्य करते रहे हैं। गौतम की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के शिक्षकों ने खुशी जताई है व उनके सफल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

