जनपद चम्पावतनिर्वाचन 2022

सामान्य प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आगामी 10 मार्च को मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर सामान्य प्रेक्षक संतोष कुमार नायक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने गॉरल चौड़ स्थित नगर पंचायत भवन एवं पालिका भवन में बनाए गए मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सौंप गए सभी कार्यों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैरिकेडिंग, ईटीबीपीएस, एनकोर, मीडिया सेंटर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना केंद्रों में बैरिकेडिंग, अभिकर्ताओं के बैठने जी व्यवस्था, लेबल आदि की व्यवस्थाओं का मुआयना किया। साथ ही उन्होंने उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं के लिए भी व्यवस्थाओं को करने के निर्देश दिए। मतदान के दिन विद्युत आपूर्ति बाधित न रहे, इसके लिए समुचित व्यवस्थाओं को करने के निर्देश दिए। साथ ही वैकल्पिक आपूर्ति के लिए जेनरेटर आदि की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मतदान के दिन मतदान केंद्र में कंप्यूटर एवं नेटवर्किंग व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड