चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

घटोत्कच महोत्सव : खुशी जोशी व इंदर आर्या के गीतों पर देर रात तक झूमते रहे लोग, कृष्ण राधा नृत्य से भक्तिमय हुआ माहौल

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। घटोत्कच महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या दो सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम सत्र में स्थानीय विद्यालयों के बच्चों व घटोत्कच सांस्कृतिक समिति के कार्यक्रम हुए। इसी के साथ ही चम्पावत क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा व देवी लाल वर्मा रहे। प्रथम सत्र के कार्यक्रमों में घटोत्कच सांस्कृतिक दल द्वारा प्रस्तुत किए गए झोड़ा और यातायात संबंधी नाटक ने सभी को प्रभावित किया। यह समिति घटोत्कच मंदिर परिसर के आस पास रहने वाले बच्चों के द्वारा तैयार की गई है। कार्यक्रमों की तैयारी ललित महर, श्याम महर, नेहा महर, हिमानी बोहरा द्वारा कराई जाती है। द्वितीय सत्र रात 8 बजे से शुरू हुआ। जिसमें सूचना विभाग देहरादून से कला दर्पण सांस्कृतिक कला केंद्र रामनगर के कलाकारों ने कुमाऊनी, अवधी, कृष्ण राधा लीला के साथ ही अलग अलग विधा में कार्यक्रम दिखा के मन मोहा। यह टीम सांस्कृतिक प्रमुख चंदन नेगी के नेतृत्व में आई थी।

Ad

कृष्ण राधा नृत्य ने मंच के अतिथियों और समिति सदस्यों को जमकर झुमाया नचाया

सांस्कृतिक दल के दशमी के कार्यक्रम शानदार रहे। रामनगर से आई सांस्कृतिक टीम के कृष्ण राधा नृत्य ने सभी दर्शकों में अजब उत्साह भर दिया। कार्यक्रम के अतिथि नरेंद्र लड़वाल, समिति संरक्षक डॉ. भुवन चंद्र जोशी, अध्यक्ष मनमोहन बोहरा ने भी दल के कलाकारों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके साथ नृत्य किया। बांके बिहारी की देख छठा मेरो मन है गयो लता पटा… ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। चौकी ग्राम सभा में आयोजित हो रहे महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भारी भीड़ उमड़ी। लगभग 5000 लोग पहली बार महोत्सव के कार्यक्रमों का आनंद लेते दिखाई दिए।

स्टार नाइट के अन्य कलाकारों की प्रस्तुति भी रही लाजवाब


स्टार नाइट में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक इंदर आया ने तेरो लहंगा, गुलाबी शरारा, माथु माथु, सांवरी सांवरी आदि गानों से सबको झुमा दिया। वहीं खुशी जोशी दिगारी ने अपने भजनों और झोड़ा झपेली से माहौल को खुशनुमा कर दिया। उनके द्वारा तू रुछी मैय्या तू रु छी, अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में, मोहन तू बैठ र ये मेरा दिल मा, ओ चंदू ड्राइवर आदि गाने गए। सुरेंद्र प्रसाद सुरीला का ओ सरिता बैठ जा तू वड्डा गाड़ी में , हफ्ते में ऐतवार का दिन आदि गाने गए।

खुशी जोशी ने जिलाधिकारी और अन्य अतिथियों से भी गवाया भजन

खुशी जोशी द्वारा प्रोग्राम के शुरुआत भजन से की और जिलाधिकारी नवीत पांडे से भी आग्रह किया गया और उन्होंने भी उनसे सुर मिलाए।। खुशी जोशी के भजन झोड़ा झपेली ने सभी महिलाओं को नृत्य और झूमने पे मजबूर किया। खुशी और इंदर ने तमाम प्रसिद्ध गीत गाकर मध्य रात्रि तक लोगों को अपनी जगह से नहीं हिलने दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पांडे रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर सी हॉक ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र लड़वाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम सदर , व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, रोहित बिष्ट, भगवत शरण राय, मयूख चौधरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से हरीश जो विगत वर्षो से समिति को निःशुल्क रूप से मंच लाइट साउंड की व्यवस्था कर रहे है, विशेष सम्मान दिया गया। कार्यकम का संचालन डॉ. भुवन चंद्र जोशी, इंदुवर जोशी, नीरज जोशी जी ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मनमोहन बोहरा, समिति के सक्रिय सदस्य गोविंद सामंत, राकेश बोहरा, पूरन बोहरा, शंकर बोहरा , उमेश पांडेय, गणेश महर, बलवंत धामी, अशोक बोहरा, पवन जोशी, सूरज महर, मुकेश गिरी, ललित जोशी, नेहा महर, नीरज पुजारी, मनोज जोशी, रमेश बोहरा,संजय महर, विकाश पुजारी, मनोज जोशी, रमेश बोहरा , श्याम महर, मुकेश गिरी, सुरेश राजन आदि उपस्थित रहे।

Ad