नैनीताल : माल रोड पर स्थित विशालकाय बांज का पेड़ हुआ धराशायी, दुकानों को नुकसान, बिजली आपूर्ति ठप, यातायात बाधित
नैनीताल। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज सोमवार को मौसम ने फिर करवट बदली। चम्पावत के साथ ही पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलीं। आज सोमवार को दोपहर तक मौसम सामान्य रहने के बाद अचानक तेज धूल भरी आंधी शुरू हो गई। नैनीताल सहित कई स्थानों में आंधी के कारण विशालकाय पेड़ धराशायी हो गये। फिलहाल कोई गंभीर घटना की जानकारी नहीं है।

नैनीताल में मालरोड स्थिति सूचना विभाग कार्यालय के पास एक विशालकाय बांज का पेड़ धराशायी हो गया। जिस कारण वहां स्थित कुछ दुकानों को नुकसान हुआ है। पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। घंटों यातायात बाधित रहा। धूल भरी आंधी के बाद तेज बछारों के बाद बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 जून तक मौसम का मिजाज बदला रहने के आसार हैं। पिछले दो.तीन दिनों से मौसम का मिजाज अचानक बदल रहा है। कभी तड़के से ही बारिश शुरू हो रही है तो कभी चटक धूप खिलने के बाद शाम के समय अचानक बादल घिर रहे हैं और तेज बौछारें पड़ रही है। नैनीताल में सोमवार को सुबह धूप निकली तो दोपहर में बादल छाये रहे। उसके बद आंधी के बाद तेज बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आ रही है और कुछ देर के लिए गर्मी से भी राहत मिल रही है। नैनीताल में मौसम ने तल्ख तेवर दिखाए हैं तो वही मई महीने में बादल अक्सर बरसते रहे जिससे गर्मी से भी राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार उत्तराखंड में मानसून 5 से 6 दिन पहले आ जाएगा। वहीं बारिश भी 6 फीसदी अधिक होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की अच्छी बारिश हो सकती है।
