जनपद चम्पावत

सूखीढांग में बर्बाद हुई अदरक की फसल, काश्तकारों ने उठाई मुआवजे की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सूखीढांग में बड़े पैमाने पर अदरक की फसल बर्बाद हो गई है। अधिक बारिश होने की वजह से कई गांवों में लगाई गई अदरक की फसल रोग की चपेट में आ गई है। इससे काश्तकारों को नुकसान उठाना पड़ा है। मंगलवार को धूरा साधन सहकारी समिति अध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी ने बताया सूखीढांग क्षेत्र में लगाई गई करीब 300 कुंतल अदरक की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा बीते कुछ समय से लगातार हो रही बारिश से अदरक की फसल रोग की चपेट में आ गई है। कहा अदरक के पत्ते पीले पड़ गए हैं। काश्तकार प्रेम सिंह, नंदन सिंह, गोविंद सिंह, पीतांबर गहतोड़ी, देवीदत्त गहतोड़ी, रघुवर चौड़ाकोटी, हीराबल्लभ चौड़ाकोटी, मनोहर सिंह आदि ने बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है।

Ad
Ad