टनकपुर से गायब हुई बालिका, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की
टनकपुर। नगर के एक वार्ड से एक नाबालिग बालिका घर से बिना बताये कहीं चली गई। बालिका के गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा बालिका को ढूंढने का प्रयास किया। वहीं देर शाम तक बालिका को नहीं मिलने पर परिजनों द्वारा टनकपुर कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बीएनएस की धारा 140(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



