लोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट # गौरादेवी कन्याधन योजना से वंचित छात्राओं ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। नंदा गौरा कन्याधन योजना का लाभ न मिलने पर विकासखंड बाराकोट की छात्राओं ने गहरी नाराजगी जताई है। छात्राओं ने योजना से वंचित रखने के खिलाफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन भेजकर छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने की मांग की। छात्रा तनुजा जोशी, पूजा जोशी, ज्योति पंत, पूजा पुनेठा, मनीषा मेहता, प्रीति बगौली आदि का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2017-18 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी लेकिन आवेदन के बावजूद उन्हें कन्याधन योजना का लाभ नहीं मिला है जबकि इससे पहले और बाद के वर्ष में इंटरमीडिएट पास छात्राओं को योजना के तहत सरकार की ओर से 50 हजार रुपये की राशि मिली थी। इससे 300 से अधिक छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी छात्राओं की मांग का संज्ञान लेकर वंचित छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस दिशा में कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई है। छात्राएं योजना के लाभ के लिए बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के चक्कर काटते थक चुकीं हैं। उन्होंने जल्द योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
इधर आम आदमी पार्टी के लोहाघाट विधानसभा प्रभारी राजेश बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गौरा देवी कन्याधन योजना से वंचित छात्राओं की मांग का समर्थन किया। बिष्ट ने कहा कि यदि छात्राओं को उनका हक जल्द नहीं दिलाया गया तो पार्टी छात्राओं के साथ सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। इस मौके पर आप संगठन मंत्री विपिन पुनेठा, उपाध्यक्ष वीना कन्नोजिया, तुलसी बिष्ट, कुसुम फर्त्याल, हिमानी शर्मा, दीपिका बिष्ट आदि रहे।