टनकपुर : महिला बच्ची के साथ लापता हुई, बालिका स्कूल से वापस नहीं लौटी
टनकपुर/चम्पावत। नगर से एक महिला बच्ची के साथ लापता हो गई। वहीं एक बालिका स्कूल से नहीं लौटी है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी है।

टनकपुर नगर के मुनेंद्र पुत्र लाला राम, निवासी बसई पुराना जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नंबर तीन टनकपुर द्वारा कोतवाली टनकपुर में तहरीर दी गई उनकी पत्नी खुशबू उम्र 25 वर्ष जो पुत्री चांदनी को साथ लेकर घर से चली गई है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच अपर उप निरीक्षक रवि जोशी को सोपी गई
वहीं क्षेत्र के एक गांव की बालिका अपने घर से विद्यालय गई। बालिका के वापस न लौटने पर परिजनों पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा नाबालिक बालिका ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन लंबे समय तक न मिलने पर परिजनों द्वारा टनकपुर कोतवाली में बालिका की विद्यालय से वापस न लौटने की सूचना दी। जिससे बाद पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर बीएनएस धारा 140(3)पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बीएनएस की धारा 140 (3)पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच उप निरीक्षक राकेश कठायत को सौंपी गई है।


