जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जिले में शुरू होगी गोट वैली व पोल्ट्री वैली योजना, पशुपालकों को मिलेगा लाभ, सचिव डॉ.पुरुषोत्तम ने दी जानकारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह अंतर्गत चम्पावत जिले के भ्रमण पर आए सचिव ग्राम्य, कृषि, कृषक कल्याण, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, डेरी डा.बीबीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की समस्याओं को सुना। सचिव मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय चम्पावत भी पहुंचे। जहां नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केएस बृजवाल ने उनका स्वागत किया। डॉ. पुरुषोत्तम ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर उनके द्वारा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।


लोहाघाट स्थित ग्रोथ सेंटर पहुंचकर सचिव द्वारा लोह उत्पाद एवं उत्पादों के विक्रय की जानकारी ली। ग्रोथ सेंटर में विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में यहां आकर आप लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा विकास आजीविका महिला स्वायत्त सहकारिता समूह लोहाघाट की महिलाओं को 80% सब्सिडी में कृषि यंत्र दिए, कृषि यंत्र में 20 ब्रश कटर, 5 आटा चक्की, 2 पावर बीडर ट्रैक्टर थे।


उन्होंने कहा कि यहां लोग पशुपालन की अधिक इच्छा रख रहे हैं, जिस हेतु यहां जल्द ही गोट वैली शुरू की जाएगी और इच्छुक लोगों को 20 बकरी दी जाएगी और जो कुकुट पालन करना चाहते हैं उन्हें 250 चूजे पोलेट्री वैली के तहत दिए जाएंगे। जिससे वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें और अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा कोल्ड स्टोर शुरु किया जाएगा, जिसका लाभ लोगों को मिलेगा। महिलाओं के दूध के उचित मूल्य न मिलने की समस्या पर उन्होंने बताया कि पशुपालन मंत्री जी के प्रयासों से रुपये 4 दुग्ध प्रोत्साहन राशि 15 दिनों में दुग्ध उत्पादक को उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है और हर दुग्ध उत्पादक के दूध का रेट भी 2 से 3 रुपया बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी ऐसी समस्या है तो जरूर इसका निराकरण किया जाएगा।

महिलाओं ने उनकी फसलों को जंगली जानवरों से निजात दिलाने की समस्या पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसका उपाय किया जाएगा। डूंगरी फर्तियाल की रेखा उपाध्याय की समस्या पर उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को गोबर प्लांट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। किमतोली स्थित एमबीएडीपी के अंतर्गत देवभूमि नारी महिला ग्राम संगठन की मसाला यूनिट, दोना पत्तल/पेपर प्लेट यूनिट का निरीक्षण कर उन्होंने समूह की महिलाओं से विभिन्न प्रकार की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि प्रतिदिन 15 महिलाएं यहां कार्य करने आती है और विभिन्न समारोह, दुकानों आदि से मसाले की अच्छी डिमांड मिल जाती है। जिससे आमदनी में अच्छा खासा इजाफा हो रहा है। इस अवसर पर निदेशक दुग्ध संजय खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, अपर परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीएस भंडारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।