टनकपुरधर्म

गोलज्यू संदेश यात्रा का टनकपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

Ad
ख़बर शेयर करें -




टनकपुर। अपनी धरोहर संस्था के तत्वावधान में आयोजित गोलज्यू संदेश यात्रा बुधवार को चम्पावत से टनकपुर पहुंची। यहां मां पूर्णागिरि धाम के प्रवेश द्वार ककराली गेट पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा लोहाघाट, चम्पावत में गोलज्यू मंदिर होते हुए को आज टनकपुर पहुंची। यहां पर अपनी धरोहर संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट धर्मेन्द्र चंद व नंदन सिंह डांगी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा में शामिल लोगों का मंगल टीका और माल्यार्पण किया गया। एमडीएम एजुकेशन स्कूल के छात्र छात्राओं पालीवाल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गीत के प्रस्तुत किए। वहीं अपनी धरोहर संस्था के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मर्तोलिया ने कहा कि यह यात्रा बोना गांव से 24 अप्रैल को शुरू की गई। जिसके बाद धरती धार, मदकोट, अस्कोट, पिथौरागढ़, कोटगाड़ी, बागेश्वर, द्वाराहाट, श्रीनगर, पौड़ी, देहरादून, अल्मोड़ा, गवालदम, चम्पावत होते हुए टनकपुर पहुंची है।

Ad




यात्रा 5 मई को घोड़ा खाल के चितई मंदिर पहुंचेगी। जिसके साथ इसका समापन किया जाएगा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य के सर्वांगीण विकास में सभी का योगदान हो और उत्तराखंडी संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन हो सके। इसके साथ यात्रा का उद्देश्य रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा तथा कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देना है। इस अवसर पर कार्यक्रम के सचिव विजय भट्ट, प्रोफ़ेसर दाता राम पुरोहित, मोहन सिंह भंडारी सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट, जनरल खड़क सिंह रावत सहायक आयकर आयुक्त, क्रांति बल्लभ जोशी, दिनेश चंद्र शास्त्री, उर्मिला चंद, सुनीता चंद प्रधानाध्यापिका एमडीएम एजुकेशन स्कूल, केबी जोशी, रोहिताश अग्रवाल, धर्मानंद पांडे, गिरीश वर्मा, प्रकाश चंद, प्रकाश जोशी सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर सीआरपीएफ समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Ad