खेलजनपद चम्पावत

गोरल क्रिकेट क्लब बना सीनियर क्रिकेट लीग का विजेता

ख़बर शेयर करें -
पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ चंपावत जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट लीग के विजेता गोरल क्रिकेट ?

चम्पावत। जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट लीग में गोरल क्रिकेट क्लब ने फ्यूचर क्रिकेट क्लब को 46 रनों से हरा लीग पर कब्जा जमाया। पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी और भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक पाठक ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार दिए। गोरल क्रिकेट क्लब ने यासिर खान की 20 रन की मदद से पहले बल्लेबाजी कर 158 रन बनाए। सिद्धार्थ गुप्ता ने तीन विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फ्यूचर क्रिकेट क्लब की टीम 112 रनों पर सिमट गई। कुशाग्र और यश ने 20-20 रन बनाए। अंपायरिंग राहुल बोहरा, भगवान बोरा, स्कोरिंग अनुज जोशी ने की। सोनू अधिकारी, विजय रावत ने तीन-तीन विकेट लिए। सोनू अधिकारी मैच के और सिद्धार्थ गुप्ता प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। राजेंद्र गहतोड़ी ने संचालन किया। समापन कार्यक्रम में मुकेश कलखुड़िया, मुकेश महराना, केसी जोशी, मोहन अधिकारी, मदन गहतोड़ी, देवीलाल साह के अलावा आयोजक नीरज वर्मा, सौरभ साह, कुलदीप वर्मा, हेमंत वर्मा, सनी वर्मा, कैलाश भट्ट, धीरज जोशी, बीके सिंह, तनुजा वर्मा, सुनीता थापा आदि थे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड