खेलजनपद चम्पावतनवीनतम

गोरल कप नाइन-ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता: चम्पावत स्पोर्ट्स क्लब बना विजेता

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। गोरल चौड़ मैदान में चल रही गोरलकप नाइन-ए-साइड फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खासा रोमांचक रहा। पहला हॉफ जहां बराबरी पर छूटा, वहीं दूसरा हाफ पूरी तरह से विजेता टीम के नाम रहा। मुकाबले को चम्पावत स्पोर्ट्स क्लब ने जीता। फाइनल में रितिक तड़ागी की तिकड़ी से स्पोर्ट्स क्लब ने बेलटाक को 5-0 से हराया। मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी और सी हॉक के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल ने विजेता टीम को ट्राफी दी। आयोजकों ने बताया कि 21 सितंबर से ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

चम्पावत में गोरल कप नाइन-ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में अतिथियों के साथ विजेता चम्पावत स्पोटर्स की टीम।


पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में चम्पावत स्पोर्ट्स ने आक्रमण खेल का प्रदर्शन किया। रितिक तड़ागी ने जोरदार शॉट से गोल करने का सिलसिला शुरू किया। तीन मिनट बाद रितिक ने एक और गोल दागकर टीम को दो गोलों से आगे कर दिया। सात मिनट बाद तीसरा गोल कर रितिक ने तिकड़ी पूरी की। चौथा गोल भी रितिक ने किया। आखिरी सीटी बजने से पहले क्लब के आशीष तड़ागी ने एक गोल कर मैच 5-0 से जीत लिया। आंखों देखा हाल अशोक वर्मा ने सुनाया। रेफरी दीपक महर और लाइनमैन हर्षित महर और विवेक तड़ागी रहे। समापन समारोह में जिला खेल समन्वयक प्रदीप बोहरा, पूर्व चेयरमैन सुनील साह, महेंद्र बोहरा, भगवत शरण राय, अमित वर्मा, विकास साह, रोहित बिष्ट, नंदन तड़ागी, भुवन राय, कमल राय, मुकुल ढेक, धर्म सिंह अधिकारी, रितेश राय, मंदीप ढेक, नरेश जोशी, गणेश मेहराना, एडवोकेट निर्मल तड़ागी, अशोक कार्की, कपिल खर्कवाल, देवेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।