खेलजनपद चम्पावतनवीनतम

गोरल कप ओपन फुटबाल टूर्नामेंट: पिथौरागढ़ ने चम्पावत को हरा कर अगले चक्र में किया प्रवेश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। स्थानीय गोरल मैदान में चल रहे गोरल कप ओपन फुटबाल टूर्नामेंट का आज गुरुवार को दूसरा मैच खेला गया। यूथ क्लब चम्पावत और पिथौरागढ़ इलेवन के मध्य हुए मैच काफी रोमांचक रहा। अंत में पिथौरागढ़ की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। कल शुक्रवार को खटीमा और लोहाघाट के बीच भिड़ंत होगी।

मैच के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि।


मैच के मुख्य अथिति पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, जिला अध्यक्ष व्यापार संघ प्रकाश तिवारी व जिला व्यापार संघ महा सचिव सतीश जोशी रहे। अथितियों को स्पोर्ट्स क्लब की समिति की तरफ से महेंद्र बोहरा, विजय चौधरी, मंदीप ढेक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मैच की शुरुआत में ही दोनो टीमों ने आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीमों ने एक दूसरे पर लगातार दबाव बनाये रखा। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दोनो टीमें 0-0 के स्कोर पर बराबर थीं। दोनों टीमों को कई बार मौके मिले पर वो उन मौकों को भुना नही पाई। दूसरे हाफ में पिथौरागढ़ के खिलाड़ी लवी ने शानदार गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, जो मैच के अंत तक बनी रही। इस तरह पिथौरागढ़ की टीम ने अगले चक्र में प्रवेश किया।
मैच के दौरान क्लब के अध्यक्ष विजय चौधरी, महेंद्र बोहरा, विकाश शाह, सभासद रोहित बिष्ट, मुकेश कलखुडिया, ऐडवोकेट गौरव पांडेय, प्रदीप बोहरा, भुवन राय, मुकुल ढेक, धर्म सिंह अधिकारी, सुनील शाह, मंदीप ढेक, नरेश जोशी, गणेश मेहराना, हेमंत वर्मा, सुनील तड़ागी, नितिनख् अमित वर्मा, त्रिलोक गिरी, शंकर खाती, सुभाष तड़ागी, कैलाश पांडेय, हेमंत जोशी, एडवोकेट निर्मल तड़ागी, अशोक कार्की, सुनील शाह, अशोक जोशी, अमित वर्मा, सुभाष तड़ागी, अशोक वर्मा, देवेंद्र वर्मा, रितेश राय आदि मौजूद रहे। मैच का आंखों देखा हाल अशोक वर्मा ने सुनाया। कल का मैच खटीमा और लोहाघाट के मध्य खेला जाएगा। मुख्य निर्णायक अतुल अधिकारी, रितिक तड़ागी, अनुराग नेगी व हेमंत वर्मा रहे।