राजकीय शिक्षक संघ ने गोल्डन हेल्थ कार्ड योजना को बताया अवैध वसूली का जरिया
चम्पावत। राजकीय शिक्षक संघ ने गोल्डन हेल्थ कार्ड योजना को अवैध वसूली करार दिया है। संगठन की जिला स्तरीय संगोष्ठी में पदाधिकारियों ने ये आरोप लगाया। बैठक में शिक्षकों की तमाम समस्याओं पर चर्चा हुई। मंगलवार को जीआईसी चम्पावत में राशिसं की जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में हुई संगोष्ठी में पदाधिकारियों ने कहा कि गोल्डन हेल्थ कार्ड योजना सुविधा न होकर अवैध वसूली का जरिया बन गई है। पदाधिकारियों ने चम्पावत में शिक्षक भवन की स्थापना करनेपर जोर दिया। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चर्चा की गई। कहा कि नई पेंशन योजना से रिटायर्ड होने वाले शिक्षक और कर्मचारी का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों से बैठक में चर्चा करनेका निर्णय लिया। अटल उत्कृष्ट स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के संचालन में आनेवाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया। जिला मंत्री इंदुवर जोशी के संचालन मेंहुई संगोष्ठी में उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संयुक्त मंत्री सुरेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुनील पांडेय, चम्पावत ब्लॉक अध्यक्ष विनोद गहतोड़ी, बाराकोट के खुशाल सिंह रावत, लोहाघाट के दीपक अधिकारी, बाराकोट के ब्लॉक मंत्री रितेश वर्मा, उपाध्यक्ष विक्रम फर्त्या ल, संगठन मंत्री चंद्र प्रकाश टम्टा, प्रचार मंत्री दीपक चौड़कोटी आदि मौजूद रहे।