जनपद चम्पावतनवीनतम

एसओ मनीष खत्री व सिपाही नवल किशोर को राज्यपाल ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रविवार को पुलिस लाइन देहरादून में Times of India Group के तत्वाधान में Uttarakhand Police Honour Awards का आयोजन किया गया था। समारोह में जनपद चम्पावत पुलिस के एसओ लोहाघाट मनीष खत्री व कांस्टेबल नवल किशोर, ANTF/ADTF को उत्कृष्ट, सराहनीय तथा जनता के मध्य पुलिस की छवि सकारात्मक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिये जाने के लिए राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।


एसओ लोहाघाट मनीष खत्री को साईबर अपराधियों की सुरागरसी पतारसी कर विभिन्न राज्यों से साईबर गैंगों के सदस्यों की धरपकड़, मादक पदार्थों की बरामदगी तथा तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, युवाओं/लोगों को ड्रग्स से बचाव हेतु जागरूक करने तथा जनता में पुलिस की छवि सकारात्मक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिये जाने पर Uttarakhand Police Honour Awards से सम्मानित किया गया । वहीं सिपाही नवल किशोर को मादक पदार्थों की बरामदगी तथा तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा जनता में पुलिस की छवि सकारात्मक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिये जाने पर Uttarakhand police Honour Awards से सम्मानित किया गया। एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा ने दोनों पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की है। साथ ही भविष्य में भी इसी तरह मेहनत व लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।