जनपद चम्पावतटनकपुरशिक्षा

गोविंद बोहरा लड़ेंगे प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव, बैठक में शिक्षकों की इन समस्याओं पर हुआ विचार विमर्श

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। इसी माह होने वाले राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में चम्पावत के जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे। चम्पावत जिले की कार्यकारिणी के साथ ही पांचों ब्लाकों के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में शिक्षकों के हितों से संबंधित कई और निर्णय लिए गए। तय किया गया कि शिक्षक विद्यालय छोड़ कर कार्यालय नहीं जाएंगे।
रविवार को आमबाग स्थित संकुल संसाधन केंद्र में जनपद कार्यकारिणी व पांचों ब्लाकों की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा ने की व संचालन जिला मंत्री बंशीधर थ्वाल ने की। बैठक का शुभारंभ प्रांतीय संगठन मंत्री देवीदत्त जोशी ने दीप प्रज्जवलन व मंत्रोचार के साथ किया। बैठक में कोरोना की वजह से प्रभावित शिक्षण कार्य को पटरी पर लाने को लेकर विचार विमर्श किया और शिक्षकों ने सुझाव दिए। साथ ही कहा गया कि एसओपी के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं में तीन घंटे व उच्च प्राथमिक कक्षाओं में चार घंटे शिक्षण कार्य होना है। इस कम समय में भी अधिकारी शिक्षकों से सूचना एकत्र करने समेत विभिन्न तरह के गैरशैक्षणिक कार्य करा रहे हैं, जो शिक्षण व्यवस्था में बाधक बन रहे हैं। शिक्षकों ने कहा कि उच्चाधिकारी उनके मूल कार्य शिक्षण में प्रोत्साहित न करते हुए सूचना आदि एकत्र करने के लिए विद्यालयों में भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं, जिससे शिक्षण व्यवस्था बाधित हो रही है।
बैठक में बंद विद्यालयों के संचालन व कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों से मानकानुसार अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में शिक्षकों का समायोजन करने व शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य गैरशैक्षणिक कार्य न कराए जाने की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया। साथ ही तय किया गया कि शिक्षक विद्यालय छोड़कर कार्यालय नहीं जाएंगे। समस्याओं का समाधान संकुल समंवयकों के माध्यम से प्रत्यावेदन देकर करवाया जाएगा। बैठक में 26 व 27 अक्टूबर को होने वाले राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा को ​प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में अमित वर्मा, रामप्रसाद कालाकोटी, संजय कुमार, सागर वर्मा, चतुर सिंह महरा, हरीश चंद्र पाठक, दीपक चंद्र जोशी, राजीव कुमार आर्य, विनोद प्रकाश गहतोड़ी, देवेंद्र सिंह खड़ायत, राकेश सिंह रावत, कैलाश सिंह फर्त्याल, सुरेश चंद्र शर्मा, भुवन चंद्र जोशी, अजीत कुमार, गंगा दत्त भट्ट, कमल जोशी, हरिविनोद पंत, ऋषिराज खर्कवाल, रमेश चंद्र जोशी, पूरन लाल वर्मा, प्रकाश चंद्र जोशी, कवींद्र तड़ागी, रुद्र सिंह बोहरा, उत्तम सिंह फर्त्याल, आशा आर्या, जगदीश चंद्र पाठक, राधेलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।