सूखीढांग हादसा # गोविंद सामंत व उनकी टीम ने ग्रामीणों को प्रदान किया सहयोग, बुधवार को क्षेत्र में एक साथ जली नौ चिताएं

चम्पावत। सोमवार की रात सूखीढांग क्षेत्र के डांडा ककनई के लोगों के लिए मनहूस साबित हुई। बुड़म के समीप हुए जीप हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों में दो महिलाएं हल्द्वानी व एक चोरगलिया की रहने वाली थी। वहीं चम्पावत की एक शिक्षिका व उनकी चार साल की बेटी की भी मौत हो गई। प्रशासन ने मौके पर ही शवों का पोस्टमार्टम कराया। हादसे की जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत अपने सहयोगियों के साथ ग्रामीणों की मदद के लिए मौके के लिए रवाना हो गए। गोविंद सामंत अपने सहयोगियों के साथ दो दिनों तक ग्रामीणों के बीच रहे और हताहत हुए लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाया और सहयोग प्रदान किया। हल्द्वानी, चोरगलिया व चम्पावत की महिला व बच्ची के शवों को परिजन अपने साथ ले गए। बुधवार को डांडा ककनई क्षेत्र में नौ चिताएं साथ जलीं। मृतकों का अंतिम संस्कार करने में भी टीम गोविंद की ओर से सहयोग दिया गया। बुधवार को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी डांडा ककनई पहुंचे और हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान भी गोविंद सामंत व उनकी टीम सीएम के साथ मौजूद रही।

