भाजपा सेवा पखवाड़ा के तहत पीएम मोदी को भेजा गया शुभकामना व बधाई संदेश

चम्पावत। भाजपा सेवा पखवाड़ा समिति चम्पावत नगर के अंतर्गत आयोजित प्रधानमंत्री को शुभकामना एवं अभिनन्दन पत्र कार्यक्रम के माध्यम से शुभकामनाएं प्रदान की गईं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। चम्पावत नगर की ओर सामूहिक रूप से शुभकामना व बधाई संदेश पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम संयोजक भाजयुमो नगर अध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय ने चम्पावत नगर की ओर से शुभकामना व बधाई संदेश पढ़ा। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने और उन्हें बार-बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने की कामना करते हुए अनेकों शुभेच्छाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम में नगर महामंत्री कपिल खर्कवाल, रमेश भंडारी, शंकर सिंह खाती, गोविंद सामंत, मोहन अधिकारी, गंगा खाती, निर्मला पांडेय, पुष्पा ओझा, विमला बोहरा, गुणानंद थ्वाल, कमल माहरा, हेमंत जोशी, महेश महरा, प्रकाश पांडेय, शैलेन्द्र बोहरा, संजू चौधरी, हरीश जोशी, पीयूष जोशी, सूरज बोहरा, विकास गिरी, दीपक तिवारी, गिरीश पांडेय, विनोद पांडेय, बब्लू चौधरी, कैलाश महरा, हरगोविंद बोहरा, हरीश नाथ, सूरज प्रहरी, दीपांशु जोशी, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।
वहीं शनिवार को चम्पावत जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिला रक्तदान केन्द्र में रक्तदान किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता जिला अस्पताल में एकत्र हुए और रक्तदान किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री शैलेश जोशी, नगर अध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय, पीयूष जोशी, हरीश जोशी, सूरज बोहरा, हिमांशु पांडेय, ललित नरियाल, अमर सिंह, संजय बोहरा आदि मौजूद रहे।


