टनकपुरबनबसा

ग्रिफ ने केंद्रीय विद्यालय में आयोजित किया छात्र छात्रा वार्तालाप कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सीमा सड़क संगठन मुख्यालय विशेष कार्य बल हीरक टनकपुर की ओर से मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय बनबसा नंबर एक में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत छात्र छात्रा वार्तालाप कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में एमएएन वी प्रसाद के साथ डॉ. के. सिंह अधीक्षक अभियंता और कर्नल एनके शर्मा, कमांडर, 765 बीआरटीएफ भी मौजूद रहे। एमएएन वी प्रसाद मुख्य अभियंता स्पेशल टास्क फोर्स हीरक ने आगामी 75वें स्वतंत्रता दिवस के लिए केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1 बनबसा के प्रधानाचार्य बीसी जोशी, शिक्षकों और छात्रों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और जोर देकर कहा कि आजादी के 75 साल हमारी मातृभूमि के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है, जो एक हजार साल की गुलामी के बाद आजाद हुआ। बताया कि सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी विशिष्ट सेवा पदक ने इस अवसर को चिह्नित करने के लिए कई कार्यक्रमों की शुरुआत की। जिसके तहत एक उच्च क्षमता वाली अगली पीढ़ी के भारतीयों के साथ बातचीत की जानी है। कहा कि हमारे स्कूलों में ऊर्जावान और उच्च क्षमता वाले छात्र जो स्वतंत्र जन्म लेकर हमारे पूर्वजों के कष्टों और संघर्षों की कल्पना नहीं कर सकते, उन्हे उससे अवगत कराया जा रहा है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज के स्कूली छात्र कल एक ऐसे शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी उठाएंगे, जिसे फिर कभी कोई अपने अधीन नहीं कर सकेगा। उन्होंने छात्रों से भारत को फिर से महान बनाने के लिए खुद को समर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने उन्हें उस अवसर के बारे में बताया जो सीमा सड़क संगठन राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रदान करता है। सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में उच्च अध्ययन करने वाले छात्रों को सीमा सड़क संगठन में रणनीतिक सड़कों, पुलों और सुरंगों के निर्माण की आवश्यकता होगी, जो हमारे सशस्त्र बलों को विदेशी हमलावरों से बचाव करने में मदद करेगा और सीमा में लोगों को समृद्धि भी लाएगा। क्षेत्र। छात्रों को बीआरओ की भूमिका और गतिविधियों को समझने में मदद करने के लिए एक छोटी वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई। प्रधानाचार्य बीसी जोशी ने ग्रिफ के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया।