टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी कस्बे में बनेगा अतिथि गृह

चम्पावत। अमोड़ी क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद अमोड़ी कस्बे में अतिथि गृह/सभागार बनाए जाने को लेकर कार्यवाही शुरू हो गई है। अमोड़ी क्षेत्र के लोग लंबे समय से कस्बे में अतिथि गृह बनाए जाने की मांग उठा रहे थे। उन्होंने इससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी अवगत कराया। सीएम धामी ने गत 13 अगस्त के दौरे के दौरान अमोड़ी में अतिथि गृह/सभागार बनाए जाने को लेकर कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अब सीएम के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट के अधिशासी अभियंता को पत्र लिख कर अमोड़ी में पड़े जीर्णशीर्ण भवन के स्थान पर अतिथि गृह/सभागार बनाए जाने को लेकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि अमोड़ी बाजार में बीआरओ का भवन व भूमि है। क्षेत्र के लोग उस भूमि पर अतिथि गृह/मीटिंग हॉल बनाए जाने की मांग कर रहे थे। ऑल वैदर रोड बनने के बाद से यह सड़क एनएच के पास आ गई। एनएच के अधिकारियों से भी इस संबंध में क्षेत्र के लोगों ने मांग उठाई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी होने जा रही है। क्षेत्रीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया है।


