टनकपुर-चम्पावत एनएच पर गुलदार ने किया स्कूटी सवार पर हमला

टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह गुलदार ने एक स्कूटी सवार पर हमला कर दिया। स्कूटी सवार रमेश चंद्र पुत्र कैलाश चंद्र उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी ग्राम सुई थाना लोहाघाट अपनी पत्नी सरीता उम्र 40 वर्ष के साथ स्कूटी में सवार होकर टनकपुर से लोहाघाट को जा रहे थे। जानकारी के अनुसार सूखींढाग के पास गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें वे किसी तरह बच गए। इसके बाद वे टनकपुर अस्पताल पहुंचे। उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। डॉ. आफताब आलम और उॉ.उमर ने बताया कि घायल रमेश चंद्र को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

