चम्पावत : बिरगुल में गुलदार ने बिजली विभाग के लाइनमैन समेत दो को घायल किया
चम्पावत। विकास खंड चम्पावत के बिरगुल क्षेत्र में तिमलानी बैंड पर बुधवार शाम तेंदुए ने स्कूटी सवार दो लोगों पर हमला कर दिया। हमले में दोनों बाल बाल बच गए। अलबत्ता दोनों घायल हुए हैं।

गोली गांव के बिजली विभाग के लाइनमैन श्याम सिंह व यशपाल सिंह स्कूटी से बिरगुल से गोली लौट रहे थे। श्याम सिंह ने बताया है कि शाम करीब छह बजे तिमलानी बैंड पर सड़क किनारे छिपे तेंदुए ने अचानक गुर्राते हुए उनकी स्कूटी पर झपट्टा मारा। डर के मारे वे बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े। इससे दोनों के पैर व मुंह पर गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और घायलों को संभाला। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है। ग्रामीणों का कहना है कि दुकानों के पास पहली बार ऐसी घटना घटी है। गांव में बच्चों व महिलाओं में भारी दहशत का माहौल है। बताया गया है कि श्याम सिंह व यशपाल सिंह के पैर व मुंह पर चोटें आई हैं। रेंजर हिमालय सिंह टोलिया ने बताया है कि घटना की सूचना मिली है। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

