चम्पावत : बाराकोट क्षेत्र में गुलदार ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा, दहशत
11 नवंबर को लोहाघाट रेंज के मंगोली में भी एक ग्रामीण की ली थी जान
चम्पावत। बाराकोट विकास खंड के च्यूरानी में गुलदार को एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीण सुबह के वक्त जब शौच को जा रहा था, तभी गुलदार ने हमला कर गर्दन पर वार किया था। मृतक जल संस्थान में पार्ट टाइम चौकीदार के पद पर कार्यरत था। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मालूम हो कि कुछ ही दिनों पहले मंगोली में भी गुलदार ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारा था।

जानकारी के मुताबिक आज सोमवार की सुबह चम्पावत वन प्रभाग के काली कुमाऊं रेंज के तहत आने वाले ग्राम च्यूरानी के धरगड़ा तोक निवासी देव सिंह अधिकारी (42) पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी शौच के लिए घर से बाहर गए थे। काफी देर तक नहीं लौटने पर घर वालों ने देव सिंह की खोजबीन की। परिजनों और ग्रामीणों को देव सिंह का शव घर से कुछ दूरी पर जंगल में मिला। तेंदुए ने शव के गर्दन के आसपास का हिस्सा खा लिया था। इस घटना से परिवार सदमे में है। ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को जल्द से जल्द मारे जाने साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

