गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
गुलदार की धमक से खौफजदा हैं स्थानीय लोग, वन विभाग से की गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली में एक बार फिर से गुलदार का आतंक बना हुआ है। बीती रात गुलदार ने जयंती गांव में एक 59 वर्षीय महिला रूपा देवी पत्नी रमेश थपलियाल को मार डाला। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है और ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया जाएगा, महिला का शव नहीं उठाया जाएगा। इससे पूर्व देवल गांव में भी एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया था, जबकि कई लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है। इसके बाद भी वन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है।

बता दें कि विकासखंड जखोली में विगत एक साल से गुलदार का आतंक बना हुआ है। पूर्व में गुलदार ने देवल गांव की एक महिला को अपना निवाला बनाया था। इसके अलावा गुलदार चार अन्य महिलाओं पर भी जानलेवा हमला कर चुका है। बीती देर शाम 6 बजे के करीब जयंती गांव में रूपा देवी अपने घर से 25 मीटर की दूरी पर खेत में काम कर रही थी। घात लगाए गुलदार ने महिला पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश बना हुआ है। क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी ने कहा है कि लम्बे समय से जखोली क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। वन विभाग से क्षेत्र में घूम रहे गुलदार को पकड़ने की मांग की जा रही है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने वन विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक गुलदार को आदमखोर घोषित नहीं किया जाएगा, तब तक महिला का शव नहीं उठाया जाएगा।
