चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : दियूरी क्षेत्र में गुलदार का आतंक, 13 पालतू जानवरों को बनाया निवाला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिले के दियूरी ग्राम पंचायत में इन दिनों तेंदुए का जबरदस्त आतंक छाया हुआ है। तेंदुए के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान और दहशत में है। अभी तक तेंदुआ ग्रामीणों के 13 पालतू जानवरों को मौत के घाट उतार चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द इससे निजात दिलाने की मांग उठाई है। शुक्रवार को ग्रामीण नारायण सिंह ने बताया तेंदुए ने उनकी 9 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। जबकि इसके अलावा तेंदुआ अन्य ग्रामीणों के 4 और पालतू जानवरों को मौत के घाट उतार चुका है। ग्रामीण प्रवीन नेगी ने बताया कि बीते 10 दिनों से क्षेत्र में तेंदुए का आतंक बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों के लिए अब रात गुजारनी बड़ी मुश्किल हो रही है तथा छोटे स्कूली बच्चों के लिए भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी तेंदुवे का आतंक छाया हुआ है।

Ad Ad

Ad Ad Ad