सीएम कैंप कार्यालय में दिखा था गुलदार, अब वन विभाग आठ ट्रैप कैमरों से रखेगा मूवमेंट पर नजर
टनकपुर। वन विभाग आठ ट्रैप कैमरों की मदद से गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखेगा। वन विभाग ने सीएम कैंप कार्यालय, उप जिला अस्पताल, चंद कॉलोनी, अंबेडकरनगर आदि जगहों में ट्रैप कैमरे लगाए हैं। टनकपुर शहर के आसपास गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। गुलदार की मूवमेंट के चलते वन विभाग भी सतर्क हो गया है। वन विभाग ने अब गुलदार की मूवमेंट को कैद करने के लिए आठ ट्रैप कैमरों का सहारा लिया है। शारदा वन रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने बताया है कि दो कैमरे उपजिला अस्पताल, दो टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय, दो चंद कॉलोनी और दो अंबेडकर नगर में लगाए गए हैं। जिससे कि नगर में दिख रहे गुलदार की मूवमेंट कैद हो सके। बीते दिनों गुलदार ने कई मवेशियों को निवाला बना लिया था। रेंजर बिष्ट ने बताया कि वन दरोगा महेश सिंह अधिकारी के नेतृत्व में टीम लगातार इन इलाकों में गश्त कर रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्क रहनेकी अपील की है।
