पहाड़ी रास्ते पर लहरिया कट मारकर करने चला था ओवरटेक, मिनी बस देखते ही ‘कलेजा मुंह को आ गया’, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर ड्राइविंग के कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखकर यूजर्स भी सोच में पड़ जाते हैं कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। सोशल मीडिया पर फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि किस तरह लापरवाही में बाइक चलाने की वजह से बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। यह क्लिप काफी शॉकिंग है।
वीडियो में आप देखेंगे कि पहाड़ी सड़क पर कुछ लोग बाइक चला रहे हैं। सभी आउटफिट से बाइकर्स लग रहे हैं। तभी एक बाइक लहरिया कट मारते हुए टेक ओवर करने की कोशिश करता है। लेकिन वो यह बात ध्यान में नहीं रखता है कि सामने शार्प टर्न है और कोई गाड़ी भी सामने से आ सकती है। आगे बढ़ते ही सामने से मिनी बस आ जाती है और वो किसी तरह टकराते हुए अपनी जान बचाता है।
वीडियो में साफ नजर आता है कि बाइक बस से टकरा जाती है। गनीमत ये रहती है कि बस स्पीड में नहीं थी और बस का ड्राइवर तुरंत ब्रेक भी लगाता है। सड़क के बगल में खाई रहती है और ऐसे में जाहिर सी बात है कि जरा सी गलती के कारण किसी की जान भी जा सकती है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। तमाम यूजर्स ने इसे पोस्ट किया है। ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि टर्न के पास लहरिया कट मारने या ओवरटेक करना बेवकूफी होती है। बहरहाल, आप इस वीडियो को देखकर क्या कहना चाहेंगे?