नवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी: भाजपा विधायक बंशीधर भगत बैठे कोतवाली के बाहर धरने पर, जानें क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी में आज शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा के सात बार के भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे और कोतवाली के आगे सड़क पर धरने पर बैठ गए। उनके नाराज होकर धरने पर बैठने की खबर सुनकर थोड़ी ही देर में भाजपा के बड़े और छोटे सभी नेता पहुंचे गए। मामला पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ था।

भाजपा विधायक का कहना है कि दो बार के पार्षद और मंडल उपाध्यक्ष अमित बिष्ट के साथ पुलिस ने न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उनके साथ गाली-गलौज भी की है और लड़ाई झगड़े के मामले में जबरदस्ती बैठाया जा रहा है। वहीं पार्षद अमित बिष्ट ने भी मीडिया को पूरी वारदात बताई। भाजपा पार्षद अमित बिष्ट बताया कि स्ट्रीट लाइट को लेकर दो दिन पहले विवाद हुआ था, जिसकी उन्होंने पुलिस को सूचना भी दी। थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने उनके होटल पर पथराव किया। इसके अलावा उनके साथ भी मारपीट करने की कोशिश की। उन्होंने किसी तरह से बीच बचाव किया, लेकिन कुछ लोगों ने उसी घटना का वीडियो बनाकर गलत तरीके से वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस उनको मारपीट के आरोप में उठाकर थाने ले आई, जहां पुलिस ने उनके बदसलूकी भी की।

भीड़ को देखते हुए आनन फानन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा विधायक बंशीधर भगत के पास पहुंचे और उनकी बातचीत हुई। इसके बाद विधायक बंशीधर भगत ने संबंधित पुलिसकर्मी द्वारा माफी मांगने पर अपना धरना खत्म किया। इस दौरान पुलिस की लचर कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के वरिष्ठ से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक सभी में भारी आक्रोश दिखाई दिया।