नवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी : सीबीआई की टीम ने ईपीएफओ के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

सीबीआई की टीम ने हल्द्वानी स्थित ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के रीजनल ऑफिस में तैनात एक लोअर डिविजनल क्लर्क को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ईपीएफओ ऑफिस में तैनात क्लर्क पर आरोप है कि वह एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी से पेंशन लगाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत उसकी तरफ से सीबीआई के देहरादून दफ्तर में की गई थी। महिला द्वारा की गई शिकायत के बाद शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने हल्द्वानी में मौजूद श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंदर चलने वाले ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) के क्षेत्रीय कार्यालय मेंछापा मारा। यहां क्लार्क को 1500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों की गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई की टीम शुक्रवार रात आरोपी कलर्क को लेकर देहरादून रवाना हो गई। शनिवार को गिरफ्तार क्लर्क को देहरादून में सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Ad
Ad