चम्पावत : शादी से इनकार करने पर युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान देने का किया प्रयास

चम्पावत। छात्रा के शादी से इनकार करने पर लोहाघाट निवासी एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान देने का प्रयास किया है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि इलाज के बाद युवक हिमांशु की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन कुछ जरूरी परीक्षण के लिए युवक को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व 31 जुलाई को चम्पावत में पीजी कर रही एक छात्रा ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक छात्रा की इस युवक से 2021 से दोस्ती थी, लेकिन छात्रा और उसके परिवार के लोग युवक से उसकी गलत आदतों और कुछ अन्य कारणों से विवाह के लिए राजी नहीं थे। आरोप है कि शादी से इनकार करने पर युवक अभद्रता, परिवार को जान से मारने की धमकी के अलावा सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने की धमकी देता था। छात्रा की शिकायत पर कोतवाली में आरोपित युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 व 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि महिला उप निरीक्षक राधा भंडारी को जांच अधिकारी बनाया गया है।