नवीनतमनैनीतालहादसा

हल्द्वानी : फर्नीचर कारोबारी की सड़क हादसे में मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हाईवे पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में फर्नीचर कारोबारी की मौत हुई है। जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार यह घटना काठगोदाम-रुद्रपुर हाईवे पर हुई। जहां गौलापार खेड़ा में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हुई। हादसे के दौरान बाइक पर तीन लोग सवार थे। जिनमें से एक फर्नीचर कारोबारी की मौके पर मौत हुई है। जबकि अन्य दो घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि कारोबारी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। तभी यह हादसा हुआ है।

Ad


मृतक की पहचान 36 वर्षीय असलम सैफी मूल निवासी बरेली के रूप में हुई है। बताया गया कि असलम ने एक महीना पहले ही गोलापार खेड़ा में फर्नीचर की दुकान खोली थी। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को रोते-बिलखते छोड़ गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं।