नैनीताल

हल्द्वानी खबर : मकान बेचने के नाम पर सिपाही से 27 लाख की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मकान बेचने के नाम पर यातायात सिपाही से 27 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यातायात सिपाही ने कोतवाली थाने में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।

ऊधमसिंहनगर के सितारगंज स्थित पिपलिया निवासी कुलवंत सिंह यातायात पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया है कि वर्ष 2019 में उनकी जान पहचान लालपुर नायक हल्द्वानी निवासी शिव कुमार से हुई थी। साथ ही वह उनकी पत्नी का मुंह बोला भाई भी बन गया था। बातचीत के दौरान शिवकुमार ने पुष्पा देवी नामक महिला से भी मुलाकात कराई थी। कुलवंत के मुताबिक दिसम्बर 2021 में शिवकुमार ने खुद पर कर्ज होने की बात कही। इसके चलते लालपुर नायक स्थित दो मंजिला मकान बेचने की बात कही। सिपाही ने मकान देखने के बाद 48 लाख रुपये में सौदा तय कर लिया। दस्तावेज तैयार हुए और रजिस्ट्री तिथि से पहले 27 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया। आरोप है कि बकाया रकम का इंतजाम कर रजिस्ट्री करने को कहा तो शिवकुमार और पुष्पा देवी टालमटोल करने लगे। कुछ दिन बाद दोनों ने मकान बेचने से मना कर दिया। रकम वापसी के लिए आरोपियों ने नैनीताल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक दिए। सभी चेक बाउंस हो गए। इसकी जानकारी देने पर आरोपी झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देने लगे। पीड़ित यातायात सिपाही ने आरोपियों की शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।