नवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी : पोस्टमार्टम में पता नहीं चल सका एलएलबी के छात्र की मौत कारण, विसरा रखा सुरक्षित

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एलएलबी छात्र की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ठोस तथ्य सामने नहीं आए हैं। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में युवक की कार दो बार घटनास्थल के पास आती-जाती दिखाई दी है। पुलिस ने मामले में तीन दोस्तों से पूछताछ भी की है, लेकिन किसी भी तरह के संदेह की आशंका पुलिस नहीं जता रही है।

पुलिस ने कुसुमखेड़ा स्थित बच्चीनगर निवासी पार्थ सामंत का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जांच में स्पष्टता न होने की वजह से चिकित्सकों ने विसरा सुरक्षित रखा है। मामले की जांच कर रही मुखानी पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में पार्थ को दो बार अपनी कार से आता-जाता देखा गया है। जानकारी के मुताबिक उस समय पार्थ अपने एक दोस्त को उसके घर छोड़कर आ रहा था। वहीं रात करीब ढाई बजे पार्थ की गाड़ी उस पार्किंग पर पहुंची जहां अगले दिन उसका शव कार में मिला था। पुलिस ने पार्थ के उन दोस्तों से भी बातचीत की जो उसके साथ थे। मुखानी थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया है कि अब तक कि जांच में किसी तरह का कुछ भी संदेहात्मक बिंदु सामने नहीं आया है। पार्थ नैनीताल के कॉलेज में एलएलबी का छात्र था।