उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी : वीआईपी कार में एडवोकेट का स्टीकर लगा कर रहे थे शराब तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए अलग-अलग ब्रांड की लाखों की 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक हरियाणा के निवासी हैं। वह वीआईपी कार में एडवोकेट का स्टीकर लगा कर शराब ला रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने के लिए चलाए जा रहे अवैध नशे की तस्करी के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कप्तान ने अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है। एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंश सिंह तथा सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज हल्द्वानी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान हीरानगर क्षेत्र से दो शराब तस्करों को 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक आज 20 अप्रैल को एसओजी एवं हल्द्वानी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व अवैध नशे के तस्कारों की धरपकड अभियान के तहत प्रातः को हीरानगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 02 तस्करों को इनोवा कार में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की चोरी छिपे तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीन ग्रे रंग और 01 काले रंग के बैग में (Johnny Walker Red label 180, Absolute Vodka 36, Valentine Whisky 24 bottle ) कुल 240 bottle अलग-अलग बांड की कुल 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं। साथ में अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन इनोवा कर संख्याएट आर 79डी 9952 को कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह हरियाणा से सस्ते दामों में अंग्रेजी शराब खरीदकर लाते हैं और हल्द्वानी और पहाडी जनपदों में ऊंचे दामों में अवैध तस्करी करते हैं। तस्करी के लिए महंगी कारों का इस्तमाल करते हैं, जिससे पुलिस को कोई शक न हो। गिरफ्तार अभियुक्तों में विक्रम सिंह निवासी रोहतक हरियाणा व प्रदीप सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा शामिल हैं। पुलिस टीम में विजय मेहता, एसएसआई हल्द्वानी, राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एसओजी नैनीताल, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी हीरानगर, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, एसओजी, कांस्टेबल मोहम्मद आजम, हरीश चंद्र जोशी, अशोक रावत एस.ओ.जी, भानू प्रताप एस. ओ. जी शामिल थे।