हल्द्वानी हिंसा: शासन ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की चार कंपनी मांगी, कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं शुरू
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बने अवैध मस्जिद और मदरसा हटाने के दौरान हुए बवाल के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू और धारा 144 लागू है। इसी बीच पैरामिलिट्री फोर्स की सात कंपनियों के साथ-साथ पीएसी की पांच बटालियन और उत्तराखंड पुलिस के जवान तैनात हैं। हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स की चार अतिरिक्त कंपनियों की डिमांड की है।
दरअसल कर्फ्यू में ढील दिए जाने और कर्फ्यू हटाने के दौरान फिर से उपद्रव न हो, इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से चार अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियों की मांग की है। इस संबंध में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। दरअसल, कर्फ्यू हटाने के दौरान किसी तरह का फिर से दंगा न भड़के, इसको देखते हुए केंद्र सरकार से चार अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियों की मांग की है।
वहीं, जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में आम जन को आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिसमें डॉ0 एन सी तिवारी एसीएमओ 9410167445 और डॉ0 अजय डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन अधिकारी 9412120155 हैं। उन्होंने कहा कि सुबह से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बहाल हो जाएगी।
डीएम ने कहा कि रोडवेज की बसें पहले की तरह अपने स्थलों से चल रही हैं। साथ ही 11 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा भी अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी भी सुचारू है, ताकि लोगों को सब्जी की समस्या न हो। वहीं, कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को एसेंशियल सेवाओं की आपूर्ति हो, इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को वहां राशन, दूध और सब्जी समेत आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।