मथुरा में हुई मारपीट में हल्द्वानी के पिता.पुत्र की मौत, पार्किंग को लेकर हुए विवाद में अज्ञात लोगों ने की थी मारपीट
हल्द्वानी। मथुरा वृंदावन परिक्रमा करने गए परिवार के पिता पुत्र का स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने उनको जमकर पीट दिया। घटना में घायल पिता पुत्र की मौत हो गई। पिता पुत्र की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने मथुरा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
रामपुर रोड स्थित भोलानाथ गार्डन निवासी राम प्रसाद ने बताया कि सिंधी चौराहे के पास एस कुमार नाम से मिठाई की दुकान चलाने वाले संजय उर्फ राजू पिछले सप्ताह परिवार के साथ वृंदावन में परिक्रमा को गए थे। इस दौरान उनका पार्किंग को लेकर स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। लोगों ने दोनों को बेरहमी से पीट दिया। उन्होंने बताया कि दोनों ने झुंड के बीच से निकलकर कार से भागने का प्रयास किया, लेकिन कुछ दूर जाते ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पिता संजय उर्फ राजू की मौत हो गई, जबकि बेटे विशाल को रेफर कर दिया गया। सोमवार को उपचार के दौरान बेटे विशाल की भी मौत हो गई। मंगलवार को विशाल का शव भोलानाथ गार्डन स्थित आवास लाया गया। दोपहर बाद उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने जानकारी होने से इनकार किया है।