पूर्णागिरि मार्ग # चुनौती बनी हनुमान चट्टी की चट्टान, अब वैकल्पिक मार्ग बनाने की तैयारी, वीडियो देखें

टनकपुर। लगातार हुई भारी बारिश की वजह से पूर्णागिरि रोड पर हनुमान चट्टी के समीप सड़क पर आई चट्टान करीब एक सप्ताह बाद भी नहीं हट सकी है। लोक निर्माण विभाग के लिए वह चट्टान चुनौती बन गई है। सड़क बाधित होने से तमाम श्रद्धालु व स्थानीय नागरिक पूर्णागिरि क्षेत्र में ही फंसे हुए हैं। लोनिवि के काफी प्रयास के बाद भी चट्टान टस से मस नहीं हो सकी है। अब लोक निर्माण विभाग चट्टान के पास से ही वैकल्पिक मार्ग बनाने के प्रयास में जुट गया है।

