दुबचौड़ा में हरेला महोत्सव का हुआ शुभारंभ, पौधारोपण भी किया गया

चम्पावत। ऐड़ी गुरौली ग्राम पंचायत के दुबचौड़ा में स्थित हनुमान मंदिर में हरेला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पौधारोपण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष महेश पंगरिया ने बताया कि हरेले के अवसर पर क्षेत्र में वर्षों से मेले का आयोजन होता है, जो कि लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण के कलाकारों ने दल नायक भैरव राय की अगुवाई में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर गोली के प्रधान अशोक बिष्ट, ऐड़ी गुरौली प्रधान सुरेश बिष्ट, हरीश मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, जिला मंत्री विकास गिरी, समिति के खुशाल बोहरा, चतुर सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।


