उत्तराखण्डखेल

उत्तराखंड # DREAM11 में टीम बना चाय वाला हरीश बन गया करोड़पति

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के कस्बा राईआगर में चाय की दुकान चलाने वाले हरीश कन्हैया रातों रात करोड़पति बन गया है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में मोबाइल गेम dream11 के माध्यम से हरीश ने एक करोड़ रुपए जीते हैं। रातों रात करोड़पति बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है और उनका खुशी का ठिकाना नहीं है। दरअसल आईपीएल में हरीश रोज dream11 में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाते थे। हरीश की राईआगर चौराहे में चाय की दुकान है। बुधवार को भी उन्होंने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में 49 रुपये में ड्रीम इलेवन की टीम बनाई और यह रात उनके लिए छप्पर फाड़ कर धनवर्षा वाली रात साबित हुई। उनकी चुनी हुई टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उन्होंने एक करोड़ रुपए जीते। जैसे ही हरीश को इस बात की जानकारी मिली कि वह एक करोड़ रुपये जीत चुके हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा अब टैक्स काटने के बाद उनके खाते में 70 लाख की धनराशि आएगी। हरीश का कहना है कि वह आगे भी चाय की दुकान चलाते रहेंगे।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड