टनकपुर

पूर्णागिरि धाम में हुई स्वास्थ्य चूक की होगी जांच, डीएम ने दिए आदेश

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लखीमपुर खीरी जिले के 17 साल के किशोर की पूर्णागिरि क्षेत्र में इलाज न मिलने से हुई मौत की जांच के आदेश दिए गए हैं। डीएम विनीत तोमर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचएस ऐरी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है। जांच दल में एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय और जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. अजय कुमार शामिल हैं। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि जांच दल तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगा। मोहम्मदी तहसील जिला लखीमपुर खीरी के अयोध्यापुर गांव निवासी दीपक वर्मा (17) पुत्र विजय वर्मा रविवार को अपने चाचा सुदीप वर्मा और गांव के कुछ लोगों के साथ पूर्णागिरि देवी के दर्शन करने आया था। भैरव मंदिर और काली मंदिर के बीच चढ़ाई में बेहोश हो जाने के बाद मौत हो गई। चाचा सुदीप वर्मा का कहना था कि पूर्णागिरि धाम में इलाज न मिलने और रास्ते में करीब 45 मिनट तक जाम में फंसने से टनकपुर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीपक ने दम तोड़ दिया। सीएमओ ने बताया कि जांच दल मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप न लगने से लेकर स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की गैर मौजूदगी और अन्य लापरवाहियों की भी पड़ताल करेगा।

Ad

बेपटरी है पूर्णागिरि मेले की स्वास्थ्य व्यवस्था
पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था मेला शुरू होने के तीन दिन बाद भी बेपटरी है। मेला क्षेत्र के दो स्वास्थ्य शिविरों में से सोमवार शाम तक एक ही संचालित हो सका था, वह भी आधा-अधूरा है। ठुलीगाड़ में स्वास्थ्य शिविर खुल तो गया लेकिन इस शिविर में सोमवार दोपहर तक डॉक्टर नहीं पहुंचे थे। शिविर की पूरी जिम्मेदारी अकेले फार्मासिस्ट दिलीप सिंह राणा की थी। शिविर में सोमवार को 23 लोगों का इलाज हुआ था। वहीं मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का काली मंदिर में लगने वाला शिविर तीन दिन बाद भी शुरू नहीं हो सका है। मेला क्षेत्र में एक भी एंबुलेंस संचालित नहीं हो सकी है जबकि हर वक्त एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने का विभाग ने दावा किया था। इधर सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि ठुलीगाड़ शिविर में डॉक्टर ड्यूटी पर क्यों नहीं पहुंचे, इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं काली मंदिर का स्वास्थ्य शिविर मंगलवार से काम करने लगेगा। एंबुलेंस के लिए चालक की व्यवस्था की जा रही है।

खड़े-खड़े बेहोश हुई हरदोई की महिला श्रद्धालु
पूर्णागिरि धाम। पूर्णागिरि क्षेत्र में दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा होने से खूब गर्मी हो रही है। ऐसी तपिश के बीच भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर के बीच के पैदल मार्ग पर चढ़ाई श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बन रही है। रास्ते में पेयजल की कमी भी परेशानी पैदा कर रही है। सोमवार दोपहर हरदोई जिले से आईं श्रद्धालु संध्या (35) पत्नी महेंद्र कुमार मुख्य मंदिर से कुछ पहले बेहोश गई। वह डेढ़ घंटे तक लाइन में खड़ी थीं। बाद में पानी पिला कर दवा देने के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड