उत्तराखण्डनवीनतमस्वास्थ

स्वास्थ्य सचिव प्रकरण # डॉ. निधि उनियाल का तबादला स्थगित करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक डॉ. निधि उनियाल और स्वास्थ्य सचिव प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही तत्काल प्रभाव से डॉ. निधि उनियाल के स्थानांतरण को स्थगित करने के भी निर्देश दे दिए हैं। इतना ही नहीं प्रकरण की जांच के लिए कमेटी बनाने को भी कहा गया है। इस मामले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में मिलकर प्रकरण को लेकर बात की। गौरतलब है कि स्वास्थ्य सचिव की पत्नी से हुए विवाद के बाद दून अस्पताल की वरिष्ठ महिला डॉक्टर का अल्मोड़ा तबादला कर दिया गया। तबादले को पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताते हुए महिला डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होंने इस्तीफे की प्रति मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और दून और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भी भेजी है। इस पूरे प्रकरण से दून अस्पताल, दून मेडिकल कॉलेज से लेकर शासन तक में हड़कंप मचा हुआ है। दून अस्पताल की महिला डॉक्टर के ट्रांसफर और इस्तीफे के बाद बवाल मचा हुआ है। मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। डॉक्टर के समर्थन में सोशल मीडिया में लोग खुलकर सामने आ गए हैं। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सचिवालय में धरना देने की चेतावनी दी है। साथ ही मुख्यमंत्री धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से भी सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि डॉक्टर जनता की सेवा के लिए है, किसी सचिव और उनके घर के नौकर नहीं हैं। लोगों ने इस तरह के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।

https://champawatkhabar.comuttarakhand-woman-doctor-accuses-health-secretarys-wife-of-misbehavior-also-resigns/

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड