टनकपुर-जौलजीवी मार्ग पर आया भारी मलवा, हटाने में लग सकता है दो दिन का समय
टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर-जौलजीवी मोटर मार्ग वर्तमान में किलोमीटर 29 चूका तक प्रयोग में आ रहा था। हाल में हुई अतिवृष्टि से नई कटिंग के मार्ग में बहुत अधिक मलवा आया और क्षति हुई है। पीआईयू से प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार की सायं तक किलोमीटर 25 तक विभाग द्वारा रोड खोल दी गई है। 26वें किलोमीटर में 120 मीटर से अधिक लंबाई में लगभग 50 मीटर ऊंचाई का मलवा आया है, जिसको साफ करने के लिए दो मशीनें लगाई गई हैं। रोड खुलने में करीब 2 दिन का समय लगना संभावित है। शनिवार से एक पोकलैंड मशीन भी कार्य कर रही है।