लधियाघाटी क्षेत्र में तेज हवा के साथ जमकर बरसे ओले, फलों व सब्जी को पहुंचाया खासा नुकसान

रविवार को लधियाघाटी क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई। तेज हवा व बारिश के बीच हुई ओलावृष्टि से फलों व सब्जी की खेती को खासा नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं ने संतरा, नीबू, आलू, मिर्च, टमाटर समेत दूसरी अन्य फसलों को चौपट कर दिया। ओलावृष्टि की वजह से रविवार को तापमान में खासी गिरावट महसूस की गई। रविवार को दोपहर तक चटक धूप थी। उसके बाद तेज हवा के साथ लधियाघाटी सहित पूरे क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि हुई।

