हल्द्वानी से चम्पावत, पिथौरागढ व मुनस्यारी के लिए जल्द शुरू हो सकती है हेली सेवा, गौलापार स्थित हेलीपैड में किया गया ट्रायल

हल्द्वानी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में हेली सेवा शुरू करने जा रही है। हल्द्वानी से चंपावतए पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी। जिसके लिए आज हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलीपैड में ट्रायल किया गया। इस दौरान एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार के साथ ही हेरिटेज एविएशन और युकाडा की टीम भी मौजूद रही। यह 7 सीटर हेलिकॉप्टर रोजाना दो चक्कर में अपनी सेवाएं देगा। अब डीजीसीए की टीम हेलीपैड में फाइनल निरीक्षण करेगी। जिसके बाद जल्द ही इसकी शुरुआत होगी। दूस्स्थ पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को हेली सेवा शुरू होने से बहुत लाभ होगा।


