चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत : धूरा जिला पंचायत सीट पर हिमानी ने दर्ज की शानदार जीत, लोगों में जश्न का माहौल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद विकास खंड के तहत आने वाली धूरा जिला पंचायत सीट यानी कि चल्थी अमोड़ी सूखीढांग क्षेत्र से इस बार निर्दलीय हिमानी बोहरा ने शानदार जीत दर्ज की है। हिमानी बोहरा ने कड़े मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को 733 मतों से शानदार जीत हासिल की। हिमानी बोहरा को 3132 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी पूजा भट्ट को 2399 वोट प्राप्त हुए।

हिमानी की इस सफलता का श्रेय दियूरी के निवर्तमान बीडीसी सदस्य व चम्पावत के पूर्व छात्र संघ सुंदर सिंह बोहरा को ​दिया जा रहा है। सुंदर सिंह बोहरा की क्षेत्र में मजबूत पकड़ व जनसंपर्क के साथ ही जमीनी मुद्दों पर आधारित साफ और पारदर्शी प्रचार अभियान के साथ ही महिलाओं और युवाओं के बीच बनी मजबूत छवि ने हिमानी बोहरा की जीत को मजबूत बना दिया। हिमानी ने कहा है कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, पूरे धूरा क्षेत्र की जनता की जीत है। कहा वे सदा उनके विश्वास की ऋणी रहेंगी और उम्मीदों पर खरा उतरेंगे का पूरा प्रयास करेंगी। कहा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगी। हिमानी की जीत पर उनके व सुंदर बोहरा के समर्थकों में खुशी की लहर है। उन्होंने क्षेत्र में जुलूस निकाला और विजय जुलूस निकाला।

Ad