लोहाघाट नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने समारोहपूर्वक ग्रहण की शपथ, रामलीला मैदान में हुआ आयोजन

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने शुक्रवार को रामलीला मैदान में समारोहपूर्वक शपथ ग्रहण की। पालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में एसडीएम लोहाघाट नितेश डांगर ने पालिकध्यक्ष गोविंद वर्मा सहित नगर के सभी सात वार्डों के सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजपा नेताओं के साथ ही नगर के तमाम लोग मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण करने के बाद पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा उन्होंने चुनाव के दौरान नगर की जनता से जो वादे किए हैं, वह उन्हें हर हाल में निभाएंगे। नगर की सबसे बड़ी पेयजल समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया जाएगा। जल्द ही नगर की जनता को सरयू का पानी उपलब्ध होगा। नगर की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। नगर की जनता को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। अन्य समस्याओं पर भी गंभीरता पूर्वक कार्य किया जाएगा। गोविंद वर्मा ने कहा अपने नए युवा सभासदों की टीम व जनता के सहयोग से लोहाघाट नगर को एक आदर्श नगर बनाया जाएगा। जिसकी मिसाल पूरे प्रदेश में होगी। उन्होंने नगर की जनता को अपना अमूल्य आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान नगर की जनता व व्यापारियों ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
शपथ ग्रहण समारोह में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के साथ साथ सार्की टोला वार्ड की सभासद आरती देवी, बजरंगबली वार्ड के सुरेश फर्त्याल, ऋषेश्वर वार्ड की दीपा गोस्वामी, लोहावती वार्ड की रेनू गड़कोटी, मीना बाजार वार्ड के खड़क सिंह, कचहरी वार्ड के आशीष राय तथा ठाड़ाढुंगा वार्ड के सभासद योगेश जोशी ने भी शपथ ली। सभी सभासदों ने नगर व वार्ड के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री गणेश सिंह भंडारी ने कहा चुनाव में भाजपा ने जनता से जो वादे की हैं, उन्हें हर हाल में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा लोहाघाट नगर युवा पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में विकास के नए आयाम लिखेगा। नगर की जनता को अपने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष से बड़ी आशाएं हैं। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने पालिकाध्यक्ष व सभासदों का स्वागत करते हुए उपस्थित लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय, चुनाव प्रभारी शंकर कोरंगा, सतीश चंद्र पांडे, सतीश चंद्र खर्कवाल, लता वर्मा, राजू गड़कोटी, मोहित पाठक, जीवन गहतोड़ी, भुवन बहादुर, बलवंत गिरी, प्रकाश राय, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया, भैरव दत्त राय, दिनेश सुतेड़ी, कीर्ति बगौली, दीपक सुतेड़ी, सचिन जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक जोशी ने किया।
