लोहाघाट / आस-पास

श्री नागार्जुन बाबा गणित छात्रवृति परीक्षा में हिमांशु जोशी और दीपक धौनी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। नागार्जुन धाम वेल्फेयर ट्रस्ट की ओर से श्री नागार्जुन बाबा गणित छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान मडलक में आयोजित प्रतियोगिता में मड़लक क्षेत्र की सभी छह ग्राम पंचायतों के साथ-साथ दिगालीचौड़ क्षेत्र के प्रतिभागियों ने भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 36 बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता कुल 50 अंको की थी। बालक वर्ग में हिमांशु जोशी और दीपक धौनी दोनों ने 41-41 अंक प्रप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिगालीचौड़ से आए रविंद्र सेठी 35 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। राहुलजीत कोहली 33 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में ममता धौनी का चयन श्री नागार्जुन बाबा गणित छात्रवृति वर्ष 2022 के लिए हुआ। आयोजकों ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को एक वर्ष के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के आवेदन भरने में मदद, परीक्षा देने के लिए केंद्र तक आने-जाने का व्यय, प्रतियोगियों को उनकी आवश्यकता अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को लाइब्रेरी की आजीवन सदस्यता प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रतिययोगियों को उनकी आवश्यकता अनुसार कोचिंग प्रदान की जाएगी। बताया गया कि यह प्रतियोगिता अब वर्ष 2022 में दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजन में पीताम्बर पाण्डेय, खष्टी बल्लभ पाण्डेय, मोहन राम, मदन धौनी, नरसिंह धौनी, त्रिलोक पुजारी, ललित पंत, हयात सिंह, मुकेश पाण्डेय, राकेश और सूरज पाण्डेय ने सहयोग किया।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड