उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी की ऐतिहासिक व प्रचंड जीत, कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 55 हजार 25 वोटों से हराया, निर्मला गहतोड़ी को मिले केवल 3233 वोट

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत विधानसभा उप चुनाव के सभी तेरह राउंड की मतगणना पूरी हुई। भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर धामी को 58258 व कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3233 वोट मिले। सपा समर्थित प्रत्याशी मनोज भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट को 413 व निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी को 402 वोट मिले। 377 मतदाताओं ने नोट का बटन दबाया है। पुष्कर सिंह धामी ने निर्मला गहतोड़ी को 54121 मतों से पराजित किया। अभी पोस्टल वोटों की मतगणना शेष है। सीएम का कोई भी विरोधी अपनी जमानत नहीं बचा पाया। चम्पावत विधानसभा में यह पहला मौका है जब कांग्रेस की जमानत जब्त हुई। सीएम धामी की यह जीत उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है।











































Ad